मंडला: आरडी कॉलेज में 30 नवंबर को सिकिल सेल जागरूकता शिविर, पंजीयन शुरू
Mandla, Mandla | Nov 8, 2025 माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चंद्रौल ने बताया कि सिकल सेल से जूझ रहे मरीजों के हित में आगामी 30 नवम्बर को आरडी कॉलेज बड़ी खैरी मंडला में सिकल सेल जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है। चंद्रौल ने शनिवार को एक बजे शिविर के संबंध में जानकारी दी।