रायगढ़: हर्ष वाटर बोतल में जिंदा कीड़ा मिलने से हड़कंप, संचालक बोले- कॉम्पिटीटर्स की साजिश, सीएमओ ने गठित की जांच टीम
रायगढ़। इतवार शाम 7 बजे हर्ष वाटर बोतल में जिंदा कीड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। ग्राम कोसमनारा स्थित प्लांट की बोतल ग्राम एडु लौटते व्यक्ति ने खरीदी। ढक्कन खोलते देखते ही कीड़ा तैरता दिखा, वीडियो वायरल। संचालक हेमंत डनसेना बोले- कॉम्पिटीटर्स की साजिश, मैं खुद पैक करता हूं। प्रश्न- कीड़ा अंदर कैसे पहुंचा? गुणवत्ता नियंत्रण की लापरवाही? विशेषज्ञ- दूषित पानी से