प्रतापगढ़ जनपद के ठनेपुर गोपापुर गांव निवासिनी उषा ने बृहस्पतिवार की शाम पट्टी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपित किया बास काटने के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने उषा को गाली गलौज देते हुए मारने के लिए दौड़ा लिया किसी तरह घर में घुसकर अपनी जान बचाई उषा का आरोप है मेरे साथ अभद्रता की गई उषा ने यह भी आरोप लगाया उपरोक्त आरोपी दारू के नशे में आकर प्रतिदिन उसको तथा