मड़ियादो थाना के पास एक बैल ने बाइक सवार महिला पर हमला कर घायल कर दिया,बैल के हमले में घायल महिला सिंमोबाई रजक को राहगीरों की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियादो भेजा गया,बताया जा रहा आज बुधवार दोपहर करीब 3 बजे महिला दमोह से मड़ियादो आई थी और थाना भवन के पास के रास्ते से बाइक से अपने गांव चदेना जा रही थी,तभी पुलिस थाना के पास बेल ने हमला किय