जोल: खरयाला पंचायत में जंगली जानवरों ने तबाह की गेंहू की फसल, किसान परेशान
खरयाला पंचायत में जंगली सूअरों सहित नील गायों के झुंड किसानों की गेंहू की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। किसान विनोद शर्मा, पवन शर्मा, शंकर दास आदि ने वीरवार को बताया कि जंगली जानवरों के आतंक से किसान दिन रात ठीकरी पहरा देने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा जंगलों से घिरा हुआ है। हर साल इस नुकसान के चलते किसान खेती से मुँह मोड़ रहे हैं।