बिरौल: गैजोडी गाँव के मतदाता सिमरटोका मतदान करने के लिए जाने को मजबूत लर हौ।
लोकतंत्र के महापर्व में लोगो की उत्साह ऐसी है कि लोग नाव से कोशी नदी पार होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। बता दें कि उजुआ सिमर टोका पंचायत के वार्ड नम्बर 12 के लगभग 850 मतदाता उतकर्मित मध्य विद्यालय सिमर टोका बूथ संख्या 209 तथा 211 पर कोशी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नाव से जा रहे हैं। ।