रानीगंज: बैरमपुर गांव निवासी महिला ने मारपीट और दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप
फतनपुर थाना क्षेत्र के गाँव मधवापुर की रामदुलारी पत्नी रामजस गौतम ने अपनी पुत्री की शादी एक वर्ष पूर्व सुवंसा के बैरमपुर में जीतेन्द्र गौतम पुत्र प्रेमचंद्र गौतम से की थी। रामदुलारी का आरोप है कि ससुराल जाने के बाद ही उसकी बेटी को मारापीटा जाने लगी, तथा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। उसने बताया किसी तरह मेरी पुत्री छह माह तक ससुराल में रही।