जांजगीर: बटनदार चाकू रखकर लोगों को भयभीत करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने शारदा चौक से गिरफ्तार किया
जांजगीर के सिटी कोतवाली पुलिस ने बटनदार चाकू रखकर लोगों को भयभीत करने वाले आरोपी विवेक सूर्यवंशी को शारदा चौक से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बटनदार चाकू को जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हाथ में बटनदार चाकू रखकर लोगों को डरा धमकाकर भयभीत कर रहा है।