गोंडा: रानीजोत बड़गांव निवासी एक व्यक्ति ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट करने का लगाया आरोप ,दर्ज कराया केस
Gonda, Gonda | Aug 21, 2024 गोंडा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के रानीजोत बड़गांव के रहने वाले नीरज जायसवाल के मुताबिक आधा दर्जन से अधिक विपक्षीगण आए और अपशब्द कहते हुए ईंट पत्थर से मारने लगे शोर मचाने पर गांव के लोग जुटे और विपक्षी गणों को भागने पर मजबर कर दिया । बताया कि शिकायत की गई है पुलिस ने आज कहा कि मामले में छह नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।