रक्सौल: दरपा के तीनकोनी में कामेश्वर सहनी की हत्या कांड मामले में 3 गिरफ्तार, बेटा व पत्नी भी शामिल
जिले के दरपा थानान्तर्गत घटित घटना कामेश्वर सहनी की हत्या के संबंध में दरपा थाना कांड सं०-293/2025 में पुलिस सभी जांच अनुसंधान के उपरांत प्राथमिकी अभियुक्त विकाश कुमार को श्यामपुर चौक आदापुर से अभिरक्षा में लेते हुए पूछताछ करने पर विकाश कुमार के द्वारा अपने साथ मृतक का बेटा सावन कुमार तथा कांड की वादिनी सोनी निषाद, मन्नू कुमार एवं शैलेश सिंह की संलिप्तता को