रक्सौल: रक्सौल थाना क्षेत्र के नोनियाडीह के महदेवा गांव में पोखर के किनारे झोले में 6 सुतली बम बरामद, हड़कंप मचा
रक्सौल थाना क्षेत्र के नोनियाडीह पंचायत के महदेवा गांव में एक पोखर के किनारे झोले में 6 सुतली बम बरामद होने से हड़कंप मच गया। यह स्थान नेपाल सीमा से मात्र 200 मीटर दूर है, जिससे घटना की गंभीरता बढ़ गई है। ग्रामीणों के अनुसार, सुबह एक लड़का शौच के लिए पोखर की ओर गया था। वहां उसकी नजर एक संदिग्ध झोले पर पड़ी। पास जाकर देखने पर झोले में सुतली बम दिखाई दिए, जिसक