रक्सौल: कोईरिया टोला छठीया घाट मंदिर के समीप बरात से लौट रही थार गाड़ी नहर में गिरी, घटना में रामगढ़वा के एक पत्रकार की हुई मौत
रक्सौल के कोईरिया टोला छठीया घाट मंदिर के समीप बरात से लौट रही थार गाड़ी नहर में गीर गई। घटना में रामगढ़वा एक पत्रकार रेजाज आलम उर्फ लड्डू की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार लोग जीवन व मौत से जूझ रहे हैं। जानकारी गुरुवार सुबह करीब 07 बजे मिली।