मथुरा: गिरधरपुर रोड पर जल भराव और नाली की समस्या को लेकर सहायक नगर आयुक्त राकेश त्यागी ने किया निरीक्षण<nis:link nis:type=tag nis:id=जन nis:value=जन nis:enabled=true nis:link/> समस्या
नगर निगम के वार्ड नंबर तीन गिरधरपुर रोड पर लंबे समय से हो रहे जल भराव नाली निर्माण की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सहायक नगर आयुक्त राकेश त्यागी ने गुरुवार दोपहर टीम के साथ पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया लोगों ने निम्न समस्या बताई कहा कि बरसात के बिना भी यहां गंदगी और जल भराव हमेशा बना रहता है नगर निगम की टीम ने समस्या के समाधान के लिए रिपोर्ट तैयार कर ली है