महरौनी: ग्राम दिगवार में तीन आवारा भैंसों को बांधकर किया सुरक्षित, मालिक से आने की अपील की गई
महरौनी। तहसील क्षेत्र के ग्राम दिगवार में आज दिनांक 5 नवंबर 2025 को सुबह लगभग 11:00 बजे ग्राम निवासी जितेंद्र यादव द्वारा तीन आवारा भैंसों को पकड़कर अपने घर पर सुरक्षित बांधा गया। बताया जा रहा है कि ये भैंसें कई दिनों से ग्राम में आवारा रूप से घूम रही थीं, जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।