राजपुर: राजपुर में सामान्य प्रेक्षक ने ईवीएम कमीशनिंग व मॉक पोल प्रक्रिया का निरीक्षण किया
Rajpur, Buxar | Nov 1, 2025 राजपुर विधानसभा क्षेत्र (202) में  सामान्य प्रेक्षक के. विवेकानंदन (IAS) ने ईवीएम (वीवीपैट सहित) की कमीशनिंग एवं मॉक पोल प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट की तकनीकी प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी ली।