तोरपा: छाता नदी के पास अवैध बालू लदे हाईवा ने सड़क पर गिराया बालू
Torpa, Khunti | Nov 1, 2025 छाता नदी के पास अवैध बालू लदा हाईवा ने सड़क पर गिराया बालू। अंचल अधिकारी तोरपा पूजा बिन्हा की कार्रवाई की भनक लगते ही हाईवा चालक रास्ता में बालु को गिरकर तेज रफ्तार से भाग निकला।