हातोद: ग्राम बोरिया में एक व्यक्ति ने की एक युवक के साथ मारपीट
Hatod, Indore | Apr 1, 2024 ग्राम बोरिया में एक व्यक्ति ने की एक युवक के साथ मारपीट, ग्राम बोरिया थाना क्षेत्र के यहां के रहने वाले सुनील ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि वह किरने की दुकान पर खड़ा था तभी महेश आया और आते से ही अपशब्द बोले और मारपीट करना शुरू कर दी सुनील की शिकायत पर पुलिस ने महेश के खिलाफ मामला दर्ज कर पूर्व मामले की जांच शुरू कर दी है।