भीलवाड़ा: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसीबी के एएसआई को किया निलंबित, मुख्यालय जयपुर शिफ्ट
भीलवाड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा एसीबीचौकी द्वितीय के एक सहायक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है। एएसआई पर गंभीर आरोपों की प्राथमिक जांच विचाराधीन होने के चलते यह कदम उठाया गया है। हालांकि, एएसआई जोशी के खिलाफ लगे आरोपों के बारे में विस्तृत जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। इस पूरे मामले में जांच जारी है।