पाली: गिरादड़ा में ग्रामीण राहत सीनियर का ग्रामीणों ने किया बहिष्कार तो उपखंड अधिकारी पाली ने पहुंचकर लिया जायजा #jansamsya
Pali, Pali | Oct 16, 2025 पाली पंचायत समिति के गिरादड़ा ग्राम पंचायत में गुरुवार को ग्रामीण राहत शिविर का आयोजन किया गया था लेकिन गिरादड़ा भाटो की ढाणी एवं जावड़ीया के लोगों ने क्षतिग्रस्त पुलिया एवं अन्य मांगों को लेकर शिविर का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी । इसे लेकर उपखंड अधिकारी पाली मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों के साथ क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण कर लोगों को शिविर में लेकर आए ।