टिहरी: चम्बा-ऋषिकेश NH पर हल्के वाहनों के खुला होने पर भारी वाहन रात भर मलवे में फंसे रहे
चंबा-ऋषिकेश नेशनल हाईवे हल्के वाहनों के लिए खुला होने पर रात में भारी वाहन गुजरने से रातभर से विभिन्न जगहों पर मलवे में भारी वाहन यानीकी ट्रक मलवे में फंसे रहे। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन के द्वारा मलवे में फंसे ट्रकों को निकलने में कामयाबी मिली। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने कहा की मलबे की सफाई होने के बाद भारी भरकम गुजर पाएंगे