सांसद अनुराग ठाकुर और प्रयास संस्था की सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत टीम हरोली ने पूबोवाल, बालीवाल और घालूवाल में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। कुल 206 लोगों की जांच में 25 मरीज हाई बीपी, 21 शुगर और 46 जोड़ों के दर्द से ग्रसित पाए गए। टीम ने रोगों से बचाव और संतुलित आहार के प्रति लोगों को जागरूक किया।