देपालपुर: लोटस वैली से चोरों ने बाइक की चोरी, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
लोटस वैली में से चोरों ने किया बाइक पर हाथ साफ, हातोद के लोटस वैली का है जहां पर विकाश निवासी इंदौर किसी काम से आया था और उसने अपनी बाइक सड़क किनारे साइड में खड़ी की ओर किसी काम से चले गए और वापस आया तो देखा बाइक जगह पर नहीं खड़ी थी उसने आसपास खोजा पर कहीं नहीं दिखी जिसके बाद ने इसकी शिकायत तुरंत हातोद पुलिस को की।