*10 नवंबर को सीकरी से चलकर पलवल पहुंचेगी ‘सनातन एकता पदयात्रा’ ‘सनातन एकता पदयात्रा’ से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां और प्रबंध सुनिश्चित करने के दिए निर्देश*10 से 12 नवंबर तक तीन दिन पलवल-होडल में ठहरेगी ‘सनातन एकता पदयात्रा’* धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार ने वीडियो वायरल कर कहा की सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है