डुमरा: सीतामढ़ी सदर अस्पताल के गेट पर बिक रहा था गुटखा, डीएम के निर्देश पर बिक्री रुकी
सीतामढ़ी सदर अस्पताल गेट पर खुलेआम गुटखा बिक रहा था डीएम की नजर पड़ी इसके बाद डीएम ने गुटखा उतरवा कर बिक्री रुकवा दी है डीएम रिची पांडे ने सदर अस्पताल के गेट पर गुटखा की हो रही खुलेआम बिक्री से नाराज दिखे जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।