धरमपुरी: खलघाट राऊ फोरलेन टोल के पास किसान आंदोलन शुरू, भारी संख्या में किसान शामिल, पुलिस बल तैनात
खलघाट में भारतीय मजदूर किसान महासंघ के बुलावे पर बड़ी संख्या में किसानों ने किसान आंदोलन की शुरुआत कर दी दिनांक 1 दिसंबर सुबह 8:00 बजे से कर दी है,खलघाट टोल टैक्स के समीप बड़ी संख्या ने किसानों ने अपना आंदोलन शुरू किया है,आपको बता दे कि खलघाट टोल टेक्स के समीप मुंबई आगरा-राष्ट्रीय राजमार्ग की एक पट्टी पूर्ण रूप से किसान सड़क जाम कर धरने पर बैठे है।