धरमपुरी: खलघाट टोल राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबित मांगों को लेकर 1 दिसंबर को किसानों का जमावड़ा, गांधीवादी तरीके से करेंगे प्रदर्शन
राऊ - खलघाट फोरलेन पर अपनी कई लंबित मांगों को लेकर किसान राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतरने की तैयारी कर रहा है इसी परिपेक्ष में बताया गया कि राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले 1 दिसंबर को फोरलेन के खलघाट टोल पर किसान एकत्रित होकर शांतिपूर्ण और गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन करेंगे।