धरमपुरी: धामनोद थाने पहुंची गर्भवती युवती, शादी का झांसा देकर युवक बनाता रहा शारीरिक संबंध, पुलिस ने मामला दर्ज किया
धामनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 21वर्षीय गर्भवती युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि में धामनोद थाना क्षेत्र की निवासी हु ओर पालिया थाना हातोद जिला इन्दौर में कई वर्षों से माता पिता व पुरे परिवार के साथा रहकर मजदुरी कर हम हमारा गुजारा बसेरा कर रहे है।