धरमपुरी: धामनोद में सर्पदंश से मासूम की मौत, एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से लगाई फांसी
धामनोद थाना क्षेत्र में अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में मासूम बालिका सहित दो लोगों की मौत हुई है। पहली घटना में एक मासूम बालिका की सर्पदंश से हुई मौत तो वही एवं 40 वर्ष व्यक्ति ने लगाई अज्ञात कारणों से घर पर फांसी लगा ली।बता दे की पलासिया में घटना के दौरान घर के आंगन में घास में खेल रही मासूम को किसी जानवर के द्वारा काटने से हड़कंप मच गया।