धरमपुरी: मसीदपूरा जंगल में बकरियां चराने गए व्यक्ति पर अज्ञात जानवर का हमला, इलाके में दहशत
मसीदपुरा में अज्ञात जानवर ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि दुलीचंद निवासी फरसपुरा जो मसीदपुरा जंगल में बकरियां चराने के लिए गया था, जहां पर अचानक धात लगाए बैठे अज्ञात जानवर ने पहले तो बकरियों पर हमला किया बकरियों के चिल्लाने पर उन्हें बचाने दौड़े दुलीचंद पर भी अज्ञात जानवर ने हमला बोल दिया।