शाम्हो अकहा कुरहा: शाम्भो थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित, सुने गए तीन मामले, एक का भी निस्तारण नहीं
*शाम्हो थाना परिसर में आयोजित हुई जनता दरबार, सुने गए तीन मामले एक का भी नहीं हुआ निस्तारण* शाम्हो थाना परिसर में शनिवार को करीब तीन बजे शाम में आयोजित जनता दरबार में सीओ नवीन कुमार की गैर मौजूदगी में पहले से निबंधित तीन मामलों में सीआई द्वारा सुनवाई की गई। इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा उपलब्ध कराई गई कागजातों को गहनता पूर्वक जांच की गई तथा दोनों पक्षों के