दादरी: FNG सर्विस रोड से पुलिस ने एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया, मौके से 110 क्वार्टर अवैध शराब बरामद
नोएडा के सेक्टर-63 थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 110 क्वार्टर अवैध शराब भी बरामद कर ली है। अभियुक्त की पहचान मूल रूप से मोहन राय के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया है कि अभियुक्त शातिर किस्म का शराब तस्कर है, जो बाहर के राज्यों से अवैध शराब लाकर जनपद में सप्लाई कर रहा था।