कोईलवर: कोईलवर प्रखंड के कई पंचायतों में आयोजित हुआ रबी कृषि जन-कल्याण चौपाल, बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए
कोईलवर प्रखंड में 24 और 25 नवंबर को रबी कृषि जन-कल्याण चौपाल का आयोजन तीन पंचायतों—गिधा, कायमनगर और बीरमपुर में किया गया। मंगलवार को गिधा और कायमनगर में दोपहर 2:00 बजे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने पहुँचकर रबी मौसम की उन्नत खेती से जुड़ी जानकारी हासिल की। चौपाल में कृषि विभाग की तकनीकी टीम ने गेहूं चना मसूर और सरसों जैसी प्रमुख फसलों की जानकारी दी