कोईलवर: कायम नगर में बदबूदार कचरे के बीच से होकर स्कूल आ जा रहे बच्चे, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
कोईलवर प्रखंड के गिधा थाना क्षेत्र के बक्सर–पटना फोरलेन कायमनगर बाजार के समीप सड़क किनारे पड़े बदबूदार कचरे का अंबार अब स्थानीय स्कूली बच्चों के लिए मुसीबत बन गया है। सरकारी हो या प्राइवेट—दोनों प्रकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे इसी कचरे के बीच से होकर रोजाना स्कूल जाने को मजबूर है। मंगलवार दोपहर करीब 3:00 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ