कोतवाली बागपत क्षेत्र के पाली गांव निवासी प्रमोद ने बुधवार की रात करीब साढे नौ बजे जानकारी देते हुए बताया कि बुलेट बाइक पर सवार होकर दो युवक पाली गांव स्थित हाईवे से गुजर रहे थे। उसी दौरान अचानक बुलेट बाइक का संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर से टकरा गई। इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सड़क पर वाहनों की लाइन लग गई।