सिवान: चकरा में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने मुआवजे की मांग की
Siwan, Siwan | Nov 21, 2025 सिवान के मुफ़्फ़सिल थाना क्षेत्र के चकरा गाँव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मिथलेश गोंड की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मिथलेश गोंड किसी कार्य से सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचलते हुए देह पर चक्का चढ़ा दिया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।