सहसवान: दहगवाँ क्षेत्र की साधन सहकारी समितियों पर धांधली और पशु चिकित्सालय के डॉक्टर पर वैक्सीनेशन न कराने की शिकायत एसडीएम से
सहसवान के संपूर्ण समाधान दिवस में आज शनिवार को दोपहर लगभग 1:45 मिनट पर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद भारत के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव द्वारा एसडीएम सहसवान को 02 शिकायती पत्र सौपे हैं जिसमें एक शिकायती पत्र में, साधन सहकारी समिति नाधा और मलिकपुर विचोला में संबंधित सचिवों पर डीएपी खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुये शिकायत की हैं।