लिधौरा: लिधौरा में प्रशासन ने 50 एकड़ गोचर भूमि से हटाया कब्जा, जेसीबी से अतिक्रमण मुक्त व ड्रोन से रखी नज़र
टीकमगढ़ की लिधौरा तहसील में प्रशासन ने गोचर भूमि पर से अवैध कब्जा हटा दिया। लिधौरा खास में 247 हेक्टेयर गोचर भूमि पर अतिक्रमण था, जिसे हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया।इसके साथ विवादित स्थित पर नजर बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई।