*(राजनीति के बिगड़े बोल)*
*नगर निगम हेरिटेज पार्षद व पशु विभाग चेयरमैन ने अपने पद का किया दुरुपयोग की पत्रकार से बदतमीजी
Jaipur, Jaipur | Sep 25, 2025 *(राजनीति के बिगड़े बोल)* *नगर निगम हेरिटेज पार्षद व पशु विभाग चेयरमैन ने अपने पद का किया दुरुपयोग की पत्रकार से बदतमीजी* देश का दर्पण न्यूज जयपुर गोविन्द देव मंदिर के पास जनता बाजार में नगर परिषद द्वारा 1976 मे बनाई गई दुकानो मे कई दुकाने 30-35 वर्षो से बंद पड़ी हुई है। जिनका आवंटन राशि व लीज राशि जमा नहीं की गई है। 30-35 वर्षो से बंद पड़ी दुकानों मे से कई दुकाने नगर निगम की मिली भगत से अपने चहेतो को बिना सार्वजनिक बोली लगाएं दे दी गई। दुकान नंबर डी 99 भी इसी तरह से दे दी गई। दुकान नंबर डी 99 जो 30-35 वर्षो से बंद थी जो किशन कुमार पुत्र नारायण जाति धोबी को आवंटन हुई थी दुकान नंबर डी -99 को दिनांक 21/9/2025 को ध्वस्त कर दिया गया। दुकान नंबर 99 के विषय मे ध्वस्त दुकान को बनवाने के लिए खड़े नगर निगम हेरिटेज वार्ड नंबर 77 के बीजेपी पार्षद सुरेश नावारिया पशु विभाग चेयरमैन द्वारा जब पत्रकार ने दुकान के विषय मे पूछा की सर सरकारी दुकान को तोड़कर बनाने की या मरम्मत कराने की अनुमति दी गई है इस सवाल पर वार्ड नंबर 77 के बीजेपी पार्षद सुरेश नावारिया भड़क कर पत्रकार द्वारा सवाल पूछने पर पत्रकार से अमर्यादित भाषा बोलकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर सवालों का जवाब नहीं दिया गया। बीजेपी पार्षद की अमर्यादित भाषा बोलने के लिए क्या बीजेपी ने स्वतंत्रता दे रखी है की किसी से भी इस तरह का अमर्यादित व्यवहार किया जाये?