चनपटिया: चूहड़ी के संत लौरेंस स्कूल में लोकतंत्र का रंग, छात्राओं ने मेहंदी से मतदान का संदेश दिया
चनपटिया से खबर है जहां आज 14 अक्टूबर मंगलवार करीब दो बजे मतदान करें — नए भारत का निर्माण करें” के संदेश के साथ बेतिया के चूहड़ी स्थित संत लौरेंस स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। छात्राओं ने अपने हाथों पर मेहंदी से “वोट करें” और “मतदान है लोकतंत्र की शान” जैसे संदेश लिखकर सबको मतदान के लिए प्रेरित किया। विद्यालय