कोल: AMU से सीएम योगी की पट्टीका हटाने के मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच में जुटी है पुलिस
Koil, Aligarh | Oct 18, 2025 AMU से पट्टीका हटाने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह FIR पुलिस की ओर से दर्ज की गई है। AMU में एमएलसी निधि से सोलर लाइट लगाई गई थी। सोलर लाइटों पर एमएलसी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पट्टीका लगाई गई थी। छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में सीएम योगी की पट्टीकाओं का विरोध किया और सभी पट्टीकाएं उतार दी थी।