शाम्हो अकहा कुरहा: जगौली गंगा घाट के पास सुनाई दी तीन गोलियों की आवाज, इलाके में फैली दहशत
*जगौली गंगा घाट के पास तीन गोलियों की आवाज, दहशत* जगौली गंगा घाट के पास रविवार को करीब छः बजे शाम में तीन गोलियों की आवाज सुनी गई। यह घटना सुनकर स्थानीय कृषकों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। स्थानीय कृषकों द्वारा बताया गया कि खेत जुताई करा कर लौटते वक्त तीन गोलियां चलने की आवाज सुनी गई।