धरमपुरी: धरमपुरी में चयन सूची पर विवाद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले खिलाड़ियों ने ज्ञापन सौंपा, जांच की मांग
धरमपुरी में आदिवासी विकास विभाग द्वारा आयोजित क्षेत्रीय स्पर्धा की चयन सूची को लेकर विवाद गर्मा गया है। आक्रोशित खिलाड़ियों ने प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया है कि मंडलेश्वर में 29 अगस्त 2025 को हुई प्रतियोगिता में धार जिला विजेता घोषित हुआ था, लेकिन 13 सितम्बर को जारी हुई चयन सूची में विजेता टीम के खिलाड़ियों के साथ अन्याय कर किया गया।