बरेली: मुस्लिम प्रदर्शन के दौरान 4 जगहों पर लाठीचार्ज, पुलिस पर पथराव भी #BareillyNews #UPBreaking #gbntoday
बरेली, यूपी: शहर के चार से ज्यादा इलाकों में मुस्लिम समुदाय के प्रदर्शन के दौरान हालात बिगड़े। कई जगहों पर पुलिस पर पथराव हुआ, जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है। #gbntoday #BareillyNews #UPBreaking #Lathicharge #StonePelting #UPPolice #ProtestInBareilly #LawAndOrder #UPNews #PoliceAction #PublicUnrest #BreakingNews #BareillyUpdates