बबेरू: दांदौ गांव मे बारिश के साथ सब्जी की दुकान मे गिरी आकाशीय बिजली,सब्जी की दुकान जलकर हुई खाक, वीडियो वायरल #viralvidio
Baberu, Banda | Oct 1, 2025 कमासिन थाना क्षेत्र के राघवपुर गांव निवासी अखिलेश पुत्र ननकवा निषाद दांदौ रोड में अपने चाचा की जमीन पर झोपडी बनाकर सब्जी की दुकान करता था। लेकिन तेज बारिश के कारण दुकान बंद करके अखिलेश घर चला गया। इस समय अचानक मंगलवार की शाम बारिश के साथ आकाशी बिजली गिरी जिसकी सब्जी की दुकान पर आग लग गई जिससे पूरी सब्जी जलकर खाक हो गई, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।