सल्ट: उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड ने पुरणपॉंणी में चाय बगान की शुरुआत की, चाय विकास सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष रहे मौजूद
Sult, Almora | Sep 24, 2025 उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड ने सल्ट के पुरणपॉंणी में चाय बगान की शुरुआत की है।जिसका शुभारंभ उपाध्यक्ष चाय विकास सलाहकार परिषद महेश्वर सिंह महरा ने किया। बुधवार 5बजे के आसपास जानकारी मिली है।कि चाय बगान के शुरूआत के प्रथम चरण में 500पौध रोपित किये हैं।इस मौके पर उपनिदेशक अनिल खोलिया,सहायक प्रबंधक शेखर आर्या, फील्ड सहायक प्रतापसिंह आदि मौजूद रहे।