झींकपानी: नो एंट्री आंदोलन में गिरफ्तार नेता जमानत पर रिहा
27अक्टूबर से नो एंट्री चालु होने तक अनिक्षित कालीन धरना प्रदर्शन का ऐलान के बाद हड़ताल से दो दिन पूर्व ही जिला प्रशासन ने आंदोलन का अगुवाही करने वाले रमेश बालमुचू, रेयांश समाड़ सोना सवाइयाँ, एवं माधव चंद्र कुंकल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ताकि आंदोलन कमजोर पढ़े परन्तु उनके अनुपस्थित मे भी आंदोलन हुआ, शुक्रवार को तीन की ज़मानत मिल गई थी कागजी प्रक्रिया विलम्ब