सिधाव: बगहा में एसडीएम की निरीक्षण में बंद मिली पीडीएस दुकान,एसडीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
बगहा में एसडीएम डॉ.अनुपमा सिंह के औचक निरीक्षण के दौरान तीन जनवितरण दुकानों की कमियां उजागर होने के बाद संबंधित डीलरों को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया है। इनका संतोषप्रद जवाब नहीं मिला तो इनपर गाज गिरना तय है। एसडीएम ने बताया कि किए गए औचक निरीक्षण के दौरान बगहा प्रखंड की रायबारी महुअवा में बन्हू राम,मो. मुस्तफा व साजिद हुसैन की जनवितरण दुकानों की जांच की गई।