महाराष्ट्र के धुले में मुंबई-आगरा हाईवे पर #bharno#bero#sisai#gumla#ranchi#lohardaga#lapung#dumri#jharkhand
Bharno, Gumla | Jun 27, 2025 महाराष्ट्र के धुले में मुंबई-आगरा हाईवे पर इंदौर जा रही एक लग्जरी बस में अचानक आग लग गई। बस में 33 यात्री सवार थे, जिन्हें ड्राइवर की सूझबूझ से समय रहते सुरक्षित उतार लिया गया। हादसा देवभान जंक्शन के पास हुआ, जहां बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया, जबकि आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है