करगहर: करगहर में आदर्श आचार संहिता का नहीं दिखा असर, थाना एवं ब्लॉक गेट पर विभिन्न पार्टियों के बैनर-पोस्टर लगे रहे
चुनाव के घोषणा के साथ ही बिहार में आचार संहिता लागू हो गया है लेकिन इसका असर जिले के करगहर में देखने को नहीं मिला है दरअसल करगहर में अधिकारियों के द्वारा ना ही माईकिंग के जरिए बैनर पोस्टर हटाने को लेकर लोगों को जानकारी दी गई और ना ही खुद ही बैनर पोस्टर हटाने का कार्य किया गया, जिसका नतीजा रहा की करगहर के थाना गेट एवं प्रखंड मुख्यालय गेट सहित विभिन्न जगहों...