खरसावां: खरसावां में विधायक और डीसी ने शहीद समन्वय समिति के साथ की बैठक, कांस्य भित्ति चित्र लगाने पर सुझाव लिया
शहीद पार्क खरसावां के निकट हो रहे सौंदर्यीकरण व विकासात्मक कार्य में कांस्य भित्ति चित्र और स्टैच्यू स्थापन को लेकर शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे खरसावां में महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में मुख्य रुप से स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, डीसी नितिश कुमार सिंह, डीडीसी रीना हांसदा समेत शहीद समंवय समिति के पदाधिकारी व समाज के बुद्धिजीवी शामिल हुए.बैठक में शहीद पार्क के पा